जगदलपुर , 14 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षा बल के जवानों को रविवार को बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने तीन इनामी सहित 11 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया। साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियाराें और गोले बारूद का जखीड़ा भी बरामद किया।
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत छुटवाई के जंगल से दो इनामी माओवादी समेत सात नक्सलियों को पकड़ा है। जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में सघन सर्चिंग के दौरान थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत छुटवाई के जंगल में डीआरजी, थाना तर्रेम व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा 210, 153, तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम निकली थी।
पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों को देखकर माओवादी जंगल में भागने और छिपने लगे। इस पर सुरक्षाबलों की टीम ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए माओवादियों में मिलट्री प्लाटून नंबर 9 का सदस्य, जिस पर दो लाख का इनाम था और केएएमएस की अध्यक्ष पर एक लाख का इनाम था। सातों नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।
इन सातो माओवादियों पर क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी ब्लास्ट करने, रोड काटने, बैनर, पाम्पलेट लगाने जैसी घटना मे शामिल होने का आरोप था। माओवादियों के विरुद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
सुकमा में गिरफ्तार किये गये चारों नक्सली जवानों को रेकी कर बड़े हमले के फिराक में थे। नक्सली हत्या, लूट सहित कई मामलों में वांछित थे। डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए। इस अभियान के दौरान ग्राम सिंगाराम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया।
(संपादक शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें....)
सं.संजय
वार्ता