जगदलपुर , 14 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को रविवार को बड़ी सफलता मिली जब जवानों ने एक लाख के इनामी सहित चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
नक्सली जवानों को रेकी कर बड़े हमले के फिराक में थे। नक्सली हत्या, लूट सहित कई मामलों में वांछित थे। डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए। इस अभियान के दौरान ग्राम सिंगाराम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः उईका लखमा (44) पिता हड़मा (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी एक लाख रुपये) स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, मड़कम नंदा (31) पिता मंगडू (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) निवासी ग्राम स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, उईका कोसा (29) पिता उईका जोगा (मिलिशिया सदस्य) निवासी ग्राम स्कूलपार सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं उईका हिड़मा (32) पिता दारा (पूर्व एलओएस सदस्य बासागुड़ा) निवासी ग्राम स्कूलपारा सिंगावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा बताया।
पूछताछ के आधार पर पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के निशान देही पर उईका हिड़मा पिता दारा से एक थैला में रखा टिफिन बम लगभग एक किलोग्राम,दो जिलेटिन रॉड, एक गुच्छा बिजली वायर, उईका लखमा पिता हड़मा से 01 प्लास्टिक बैग में एक बीजीएल, कोर्डेक्स वायर दो मीटर, जिलेटिन रॉड तीन, मड़कम नंदा पिता मगडू से गुलाबी रंग के गम्छे में बंधा बारूद लगभग 150 ग्राम., टॉप टाईगर बम दो, टिकली फटाका, दो माचिस, एवं उईका कोसा पिता जोगा से सफेद रंग प्लाटिक थैला में जिलेटिन रॉड तीन, दो टाईगर बम, माचिस एवं नक्सल साहित्य बरामद किया गया।
उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखा था। गत छह जुलाई को कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। वही घटना के अतिरिक्त सभी आरोपी थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत नवीन स्थापित कैम्पों में सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से फायंरिग कराना, सुरक्षा बलों की गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना तथा शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे थे।
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जगरगुंडा थाने से नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन पर निकले थे। सिंगावरम के जंगलों में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक पर एक लाख का इनाम है। नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सं.संजय
वार्ता