Friday, Apr 26 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


डीडीसी सदस्यों पर पार्टी बदलने का दबाव बना रहे पुलिस अधिकारी: महबूबा

डीडीसी सदस्यों पर पार्टी बदलने का दबाव बना रहे पुलिस अधिकारी: महबूबा

श्रीनगर, 30 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर आरोप लगाये हैं कि कुछ पुलिस अधिकारियों का नवनिर्वाचित जिला विकास परिषद (डीडीसी) पर पार्टी बदलने के लिए दबाव डालने के वास्ते इस्तेमाल किया जा रहा है।

सुश्री मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि पीडीपी की दो महिला डीडीसी सदस्यों को पुलिस मंगलवार देर रात ‘सुरक्षा चिंताओं’ के बहाने तंगमर्ग ले गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ऊपर बैठे कुछ लोगों केआदेशों का पालन कर डीडीसी सदस्यों पर दबाव बना रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नवनिर्वाचित डीडीसी सदस्यों पर पार्टी बदलने का दबाव बनाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “वे (भाजपा) बार-बार दावा करते रहे हैं कि डीडीसी के चुनाव कराने से जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल हुआ है लेकिन, चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद वे जो कुछ भी कर रहे हैं, वह लोकतंत्र का मखौल है। वे पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, निर्दलीय और अन्य पार्टियों के नवनिर्वाचित डीडीसी सदस्यों को ब्लैकमेल करने के लिए स्थानीय प्रशासन का उपयोग कर रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य दलों के और निर्दलीय डीडीसी सदस्यों को पक्ष बदलने और जम्मू -कश्मीर में भाजपा के छद्म दलों में शामिल होने के लिए धन की पेशकश की जाती है। अगर वे सहमत नहीं होते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है कि उन पर आपराधिक मामले डाल दिये जाएंगे। दुर्भाग्य से कुछ पुलिस अधिकारी और नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं जो (अधिकारी) इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाते हैं। वे डीडीसी सदस्यों को उठाकर उन्हें भाजपा के छद्म दलों के कार्यालयों में बंद कर देते हैं जहां उन्हें धमकी और रिश्वत दी जाती है।

यामिनी जितेन्द्र

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

25 Apr 2024 | 9:18 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

see more..
image