Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस अलर्ट पर

उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या की घटना के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस अलर्ट पर

भोपाल, 28 जून (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर मजहब के नाम पर नृशंस हत्या की घटना और उसका वीडियो सामने आने की घटना के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन को सभी जिलों में विशेष तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि राज्य में फिलहाल किसी अप्रिय घटना या प्रदर्शन की सूचना नहीं है, लेकिन राज्य के सभी 52 जिलों में पुलिस प्रशासन को विशेष चौकसी बरतने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सभी जिलों की खासतौर से संवेदनशील माने जाने वाले जिलों के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

इस बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने देर शाम यहां जनसभा में उदयपुर की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

श्री ओवेसी ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए लिखा है, 'उदयपुर में हुयी क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त सख्त से एक्शन लें। विधि शासन को कायम रखना होगा।'

श्री ओवेसी ने कल जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कीं और आज वे शाम से भोपाल में जनसभाएं पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में कर रहे हैं। श्री ओवेसी की पार्टी राज्य में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में उतरी है। इसके प्रत्याशी मुख्य रूप से जबलपुर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर और कुछ अन्य जिलों में चुनावी मैदान में हैं।

प्रशांत

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image