Friday, Apr 19 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बीमार महिला की मित्र बनकर पुलिस ने बचायी जिंदगी

बीमार महिला की मित्र बनकर पुलिस ने बचायी जिंदगी

इटावा, 28 अगस्त (वार्ता) अपराधिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने वाली पुलिस मददगार के तौर पर भी अपनी छवि को निखारने में लगी है। इसका ताजा नमूना इटावा में देखने को मिला जहां बाढ़ में घिरी एक बीमार महिला को पुलिस कर्मियों ने अपने कंधों पर उठा कर तीन किलोमीटर का फासला तय किया और उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया।

दरअसल, जिले में चंबल नदी के तट पर बसे कायंछी गांव में 75 साल की बुजुर्ग महिला रूपरानी भदौरिया गंभीर रूप से बीमार हो गई। उसको लेने के लिए एंबुलेंस तो आई लेकिन गांव तक नहीं पहुंच सकी। इस बात की जानकारी भरेह थाना प्रभारी सतीश राठौर को हुई तो वह खुद पुलिस बल के साथ कांयछी गांव पहुंचे और उस महिला को चारपाई पर रख कर के तीन किलोमीटर दूर पैदल सफर करके एंबुलेंस तक पहुंचे। उसके बाद बुजुर्ग को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जा सका ।

रूपरानी लीवर की बीमारी से काफी दिनो से परेशान थी। चंबल मे बाढ आ जाने के कारण उपचार के लिए जा नही पाई । गांव का रास्ता बिल्कुल खराब हो चुका है कोई भी वाहन वहॉ तक नही पहुंच सकता है । केवल पैदल ही यात्रा की जा सकती है । रूपरानी को एंबूलेंस से लेकर उनके बेटे फतेहसिंह,धन्नू,हरी और मन्नू लेकर राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहॉ पर डाक्टरो ने उनको उपचार किया ।

पुलिस की इस दिली मदद के बाद महिला को कहीं ना कहीं समय पर उपचार मिला । अगर समय रहते पुलिस मदद को आगे नहीं आती तो कुछ ना कुछ अनहोनी भी हो सकती थी ।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि भरेह थाना पुलिस यह कार्य ना केवल सराहनीय है बल्कि पुलिस की मददगारी छवि को भी उजागर करता है । इसलिए निर्णय लिया गया है कि भरेह थाना प्रभारी समेत सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया जाएगा ।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

19 Apr 2024 | 6:52 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

see more..
एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

एनडीए 400 सीटें जीत कर सरकार बनायेगा: ओम प्रकाश

19 Apr 2024 | 6:50 PM

जालौन 19 अप्रैल (वार्ता) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

see more..
image