Friday, Apr 19 2024 | Time 21:36 Hrs(IST)
image
भारत


पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में अक्षत और रोहित को फिर किया तलब

पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में अक्षत और रोहित को फिर किया तलब

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जवाहरलाल नेहरू (जेएनयू) हिंसा मामले में आरोपी अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और चुनचुन को बयान दर्ज करने के लिए समन जारी किया है।

एसआईटी ने अक्षत और रोहित को पहले भी दो बार तलब किया है लेकिन वह जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों फरार चल रहे है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इन्होंने एक समाचार चैनल द्वारा किये गये स्टिंग आपरेशन में हिंसा करने की बात कबूल की थी और खुद को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य होने की बात कही थी।

जेएनयू में पांच जनवरी को नकाबपोश हमले के आरोपी के रूप में कोमल शर्मा की भी पहचान हुई जो दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कालेज की छात्रा है। कोमल शर्मा ने हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली नकाबपोश वाली लड़की होने से इंकार किया है और वह कल राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंची थी। उसने आयोग से कहा कि उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और उसका जेएनयू हिंसा से कोई लेना देना नहीं है।

दिल्ली पुलिस 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में पहचान किये गये लोगों को भी पूछताछ के लिए जल्द नोटिस भेजेगी। यह ग्रुप हिंसा वाले दिन पांच जनवरी को ही बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से जिन नौ लोगों की शुरुआती जांच में पहचान की गयी थी उनमें से छात्रसंघ की अध्यक्ष आईसी घोष समेत आठ लोगों से एक बार पूछताछ हो चुकी है।

गौरतलब है कि पांच जनवरी की शाम नकाबपोश हमलावरों ने कैम्पस में घुसकर साबरमती हॉस्टल में तोड़फोड़ की तथा विद्यार्थियों के साथ मारपीट की जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आईसी घोष और भूगोल की जानीमानी प्रोफेसर सुचित्रा सेन समेत 34 लोग घायल हो गये थे।

आजाद जितेन्द्र

वार्ता

More News
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
image