Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:50 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


सड़क दुर्घटना से गायों को बचाने पुलिसकर्मी सींगों पर लगायेगें रेडियम

सड़क दुर्घटना से गायों को बचाने पुलिसकर्मी सींगों पर लगायेगें रेडियम

शिवपुरी 27 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गायों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिये पुलिस प्रशासन ने एक विशेष अभियान शुरू की है। पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी ने आज यहां बताया कि जिले भर में गायों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए कल से एक विशेष अभियान चालू किया गया है। गायों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पुलिसकर्मी गायों के सीगों पर लाल रंग का रेडियम टेप लगायेगें। जिससे रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्गाें पर बैठी या घूम रही गायों के सींग वाहनों की लाइटों में चमकेगें और दुर्घटनाअों का शिकार नही होंगे। उन्होंने बताया कि आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग और कोटा-कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा स्थानीय सड़कों पर गाये गीली जमीन और कीड़ो से बचने के लिये सड़को पर बैठ जाते है। इन सड़को पर तेज गति से वाहन चलते हैं और वाहन को अचानक रोकना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में वाहनों की टक्कर से गाय, मवेशी मर जाते है या घायल हो जाते है। इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिये गायों के सीगों पर रेडियम टेप चिपकाया जा रहा है, जिससे दूर से रात में यह टेप वाहनों की रोशनी में चमकेगा और मवेशी तथा वाहन भी सुरक्षित रहेगें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संबधित गाय तथा मवेशी पालकों भी समझाइश दी जा रही है कि वे अपने मवेशी सड़को पर न छोड़े और घर तथा खेत में उन्हें सूखे स्थान पर ही बांध कर रखे। सं नाग वार्ता

image