Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:59 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

कश्मीर में पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

श्रीनगर ,31 जनवरी (वार्ता) कश्मीर घाटी के सभी जिलाें में रविवार को गहन पल्स पोलियो उन्मूलन (आईपीपीआई) अभियान में इस बीमारी से बचाने के लिए पांच से तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग उपायुक्त अंशुल गर्ग ने मेटरनिटी एंड चाइल्डकेयर अस्पताल में आईपीपीआई 2021 अभियान का उद्घाटन किया। श्री गर्ग ने नवजात शिशुओं को पालियो की दवा पिलाकर इस अभियान को शुरू किया।

अनंतनाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुख्तार अहमद ने इस अवसर पर उपायुक्त को बताया कि जिले में 1,46,152 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 650 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए है इसके अलावा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 14 ट्रांजिट बूथों को भी स्थापति किया गया है।

उपायुक्त को जानकारी गई कि स्वास्थ्य विभाग, अनंतनाग में कुल 2730 कर्मियों को तैनात किया गया है जिसमें 662 आंगनवाडी कर्मी, 53 शिक्षाकर्मी, 872 आशा कार्यकर्ता और 898 स्वास्थ्य कर्मी तथा इसके अलावा 130 सुपरवाइजरों को अभियान की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

श्री गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें को टीकाकरण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया है और घर-घर जाने को कहा गया है ताकि पल्स पोलियो कार्यक्रम 2021 के तहत कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे।

बडगाम के जिला विकास आयुक्त शाहबाज अहमद मिर्जा ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर नवजात को पोलियो की खुराक उपलब्ध कराने के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बडगाम के मुख्य चिकितसा अधिकारी डॉ. ताजामुल्ला हुसैन ने कहा कि जिले में पल्स पोलियो की 107761 बच्चों को दवा पिलायी जाएगी।

बारामूला के कार्यकारी उपायुक्त/अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त एजाज अब्दुल्लाह सराफ ने आज जीएमसी बारामूला में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर गहन पल्स पोलियो उन्मूलनर अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर पर बारामूला मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विभिन्न संबंधित अधिकारी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एडीडीसी ने अभियान की सफलता के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने और समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने विशेष तौर पर जिले के सदूरवर्ती और उच्च जोखिम इलाकों में समय पर पोलियो की खुराक उपलब्ध कराने को कहा है।

उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जिले के 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 1.64 लाख बच्चों काे 790 बूथों और 11 ट्रांंजिट केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

More News
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

25 Apr 2024 | 9:18 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

see more..
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में चार आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में चार आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क

25 Apr 2024 | 9:15 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हंदवाड़ा में चार आतंकवादियों को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।

see more..
जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश, हिमपात के आसार

जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश, हिमपात के आसार

25 Apr 2024 | 7:16 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
image