Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंडावा और खींवसर में मतदान शुरु

मंडावा और खींवसर में मतदान शुरु

जयपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) राजसथान में झुंझुनू जिले के मंडावा और नागौर जिले के खींवसर में विधानसभा उपचुनाव के लिये आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें बनने लगी हैं। मंडावा में भाजपा की सुशीला सीगड़ा और कांग्रेस की रीटा चौधरी सहित नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जबकि खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नारायण बेनीवाल तथा कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के बीच मुख्य मुकाबला है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

मंडावा में दो लाख 27 हजार 414 और खींवसर में दो लाख 50 हजार 155 मतदाता हैं। मंडावा में 259 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, इनमें 60 को संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा के लिये अर्द्ध सैन्य बलों को तैनात किया गया है। झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक एसपी गौरव यादव ने बताया कि 20 मतदान केंद्र ऐसे भी चिह्नित किए हैं जो अति संवेदनशील माने गये हैं वहां सशस्त्र बल लगाया गया है। मतदान केंद्रों पर पुलिस गश्त के लिये करीब 100 वाहन लगाये गये हैं। कुल 1200 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया गया है। वहीं झुंझुनू जिले से लगते चुरू और सीकर की सीमाओं पर भी चार नाके लगाये गये हैंं। खींवसर में भी मतदान के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

पारीक सुनील

वार्ता

More News
गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

गुप्ता ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

16 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मंगलवार को निरीक्षण किया।

see more..
देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

देश गत दस वर्षों में मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ बढ़ा आगे-सीतारमण

16 Apr 2024 | 10:35 PM

जयपुर, 16 अप्रैल (वार्ता ) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश वर्ष 2014 से पहले आर्थिक उन्नती को लेकर आशाहीन था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वह पिछले दस सालों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा है और निराशा दूर हुई है।

see more..
image