Friday, Mar 29 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
खेल


पोंटिंग बच्चे की तरह मुझ पर ध्यान देते थे: पांड्या

पोंटिंग बच्चे की तरह मुझ पर ध्यान देते थे: पांड्या

नयी दिल्ली, 03 जून (वार्ता) मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग की सराहना करते हुए कहा है कि वह उनकी बच्चों की तरह देखभाल करते थे।

पांड्या जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे उस वक्त पोंटिंग टीम के कोच थे और उन्होंने उनके नेतृत्व में आईपीएल में अपना करियर शुरु किया था। पांड्या ने क्रिकबज के शो में कहा, “पोंटिंग ऐसे व्यक्ति थे जो मेरी सबसे ज्यादा देखभाल करते थे। वह मुझे बच्चे की तरह देखते थे। मुझे कई बार लगता था कि वह मेरे पिता समान हैं।”

उन्होंने कहा, “पोंटिंग ने मुझे कई सारी चीजें सिखायी। उन्होंने मुझे हालात, मानसिकता और मजबूत होना सिखाया । मैं 2015 में नया लड़का जैसा था और होर्डिंग के बगल में बैठता था। पोंटिंग भी मेरे साथ बैठते थे और खेल के बारे में बात करते थे। इससे मैंने जल्द सीखना शुरु किया।”

टीम में शामिल वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को पांड्या अपने बेहद करीब मानते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं, हमारा परिवार एक दूसरे के संपर्क में रहता है। हम कोशिश करते हैं कि महीने में एक बार जरुर बात करें। वह मेरे सीनियर हैं और मैं उन्हें अपना प्रेरणास्रोत्र मानता हूं।”

ऑलराउंडर ने कहा, “मेरा कभी कोई प्रेरणास्रोत्र नहीं रहा। मैं हमेशा विभिन्न चीजें अलग-अलग लोगों से सीखना चाहता हूं जैसे धोनी से स्थिरता और विराट से रनों की भूख। 2015 से जब मैंने आईपीएल खेलना शुरु किया तो मैं हमेशा लोगों से सीखना चाहता था और मुझे लगा कि पोलार्ड इसमें मेरी मदद कर सकते हैं।”

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए उन्होंने कहा, “बुमराह एक अलग इंसान हैं। वह शांत हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं। अगर वह किसी से बात करते हैं तो लगातार संवाद करते हैं।”

पांड्या ने कहा, “मैं कोशिश करने पर भी उनके जैसा नहीं बन सकता। उनमें काफी समझ है, वह बोलने से पहले 20 बार सोचते हैं। लेकिन बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ समय बिताना मुझे अच्छा लगता है। हमें साथ में सफलता मिली और हम सफलता को बांटते हैं।”

शोभित राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image