Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
दुनिया


पोंपियो और आईएईए प्रमुख ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सत्यापन पर बैठक की

पोंपियो और आईएईए प्रमुख ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सत्यापन पर बैठक की

वाशिंगटन, 04 अप्रैल (स्पूतनिक) अमेरिकी राज्य सचिव माइक पोंपियो और अंतर्रारष्ट्रीय एटोमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक यूकिया अमानो ने ईरान में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और संगठन की सत्यापन भूमिका को बढ़ावा देने पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की है।

राज्य विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पलादिनो ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

श्री पलादिनो ने बुधवार को कहा, “सचिव ने परमाणु अप्रसार को मजबूत करने और ईरान में आईएईए की महत्वपूर्ण सत्यापन की भूमिका सहित परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईएईए के काम के लिए अमेरिका का समर्थन दोहराया।”

श्री पोंपियो और श्री अमानो ने बुधवार को वाशिंगटन में इस सप्ताह होने वाले नाटो मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान मुलाकात की।

श्री अमानो इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में थे जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 2020 समीक्षा सम्मेलन से पहले परमाणु अप्रसार संधि को मजबूत करने के बारे में बताया है।

शोभित

स्पूतनिक

image