Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
खेल


अभ्यास मैच ड्रा, ओली पोप ने जमाया नाबाद अर्धशतक

अभ्यास मैच ड्रा, ओली पोप ने जमाया नाबाद अर्धशतक

साउथम्पटन, 04 जुलाई (वार्ता) वेस्ट इंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व इंग्लैंड की दो टीमों टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच यहां शुक्रवार को ड्रा समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ओली पोप ने नाबाद अर्धशतक बनाया।

यह मैच इंग्लैंड के ट्रेनिंग दल को दो टीमों में बांटकर कराया गया। टीम स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। टीम बटलर ने पहली पारी 90 ओवर में पांच विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी। टीम बटलर की तरफ से ओपनर रोरी बर्न्स ने 21, ओपनर जेम्स ब्रेसी ने 85, जो डेनली ने 48, डैन लॉरेंस ने 58, ओली पोप ने 25 और कप्तान जोस बटलर ने नाबाद 24 रन बनाये। टीम स्टोक्स की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरे दिन टीम स्टोक्स ने 233 रन बनाये और टीम बटलर को इस तरह पहली पारी में 54 रन की बढ़त मिली। टीम स्टोक्स की पारी में जैक क्राउली ने 77 गेंदों में 43 रन, कप्तान बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन और बेन फॉक्स ने 38 रन बनाये। टीम बटलर की तरफ से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 12 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए।

तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को टीम बटलर ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 200 रन बनाकर घोषित की और मैच को कुछ रोमांचक बनाया। रोरी बर्न्स ने 35, पोप ने 66 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 55, कप्तान जोस बटलर ने 35 और क्रिस वोक्स ने 37 रन बनाये। जैक लीच ने तीन और मोईन अली ने दो विकेट लिए।

255 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्टोक्स से चार विकेट पर 157 रन बनाये और मैच ड्रा समाप्त हो गया। जानी बेयरस्टो ने 39, डॉम सिब्ली ने 38, जैक क्राउली ने 34 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 33 रन बनाये।

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट आठ जुलाई से खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम और नौ रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गयी है।

राज

वार्ता

More News
पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

पेरिस ओलंपिक: इंग्लैंड ने की तैराकी टीम की घोषणा

16 Apr 2024 | 8:11 PM

लंदन 16 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाली पूल और मैराथन स्पर्धाओं के लिए अपनी 33 सदस्यीय तैराकी टीम की मंगलवार को घोषणा की।

see more..
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
image