Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:08 Hrs(IST)
image
खेल


प्रणीत और समीर क्वार्टरफाइनल में

प्रणीत और समीर क्वार्टरफाइनल में

सिडनी, 10 मई (वार्ता) दूसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत और चौथी सीड समीर वर्मा ने गुरूवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

प्रणीत ने इंडोनेशिया के पंजी अहमद मौलाना को 32 मिनट में 21-12,21-14 से पराजित कर दिया जबकि समीर ने जापान के ताकुमा यूएदा को 27 मिनट में 21-16, 21-12 से हरा दिया। तीसरी सीड मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा सातवीं सीड एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ियां पुरूष युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं।

अत्री और सुमित ने कोरिया के हियूक गियून चोई और पार्क कियूंग हून को 35 मिनट में 21-17, 21-17 से हराया। अर्जुन और रामचंद्रन ने जापानी जोड़ी हिरोकी ओकामूरा और मसायूकी ओनोदेरा को 46 मिनट में 21-15, 25-23 से हराया।

क्वार्टरफाइनल में प्रणीत का मुकाबला सातवीं सीड हांगकांग के ली चियूक यियू से होगा जबकि समीर की भिड़ंत चीन के लू गुआंगझू से होगी। अत्री और सुमित का क्वार्टरफाइनल में हमवतन जोड़ी अर्जुन और रामचंद्रन से मुकाबला होगा जिससे एक भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है।

महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा एस राम, मिश्रित युगल में शिवम शर्मा और पूर्विशा तथा महिला एकल में वैष्णवी रेड्डी अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गये।

राज प्रीति

वार्ता

image