राज्यPosted at: Nov 2 2024 2:43PM प्रतापगढ:बाइकसवार की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात सिपाही घायल
प्रताप गढ़ 02 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में शनिवार को थाना क्षेत्र कोहंडौर के कांधर पुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़े सिपाही प्रेम कुमार को बाइकसवार ने टक्कर मार दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात सिपाही घायल हो गया । सिपाही प्रेम कुमार पीआरबी 4410 पर तैनात हैं। मौके पर पहुंची कोहड़ौर पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी कोहड़ौर में भर्ती कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइकसवार बाइक समेत लिया हिरासत में ले लिया गया है।
सं सोनिया
वार्ता