Friday, Mar 29 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
विशेष » कुम्भ


प्रयागराज कुम्भ किन्नरों के लिए होगा अविस्मरणीय

प्रयागराज कुम्भ किन्नरों के लिए होगा अविस्मरणीय

प्रयागराज, 09 जनवरी (वार्ता) तीर्थराज प्रयाग जहां साधु-संतो के लिए लौकिक, आलौकिक एवं पारलौकिक के आनंद का संगम होगा वहीं किन्नर अखाड़े के लिए एक सुनहरी यादगार भी होगा।

साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के भारी विरोध के बावजूद तीर्थराज प्रयाग में अपनी देवत्त यात्रा निकाल कर जहां अपने शक्ति का प्रदर्शन किया वहीं लाखों श्रद्धालुओं के स्नेह का गवाह भी बना। भारी विरोध के बावजूद उसने जहां “देवत्त यात्रा” निकालने में विजय हासिल की वहीं अब सरलता पूर्वक “अमृत स्नान” का भी सुखद अवसर मिलेगा।

देवत्त यात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु इनकी एक झलक पाने के लिए घंटो सड़क के दोनो तरफ कतारबद्ध घंटो खड़े रहे। इससे पहले वर्ष 2016 में हरिद्वार के कुम्भ में किन्नर अखाड़ा देवत्त यात्रा निकाल चुका है।

अखाड़ा परिषद की अब तक की निकली सभी पेशवाइयों पर इनकी देवत्त यात्रा भारी पड़ी थी।

सनातन धर्म में नई परंपरा कायम करते हुए सबसे बड़ा श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े ने किन्नरों को अपने साथ जोडने का निर्णय भी यादगार होगा।

There is no row at position 0.
image