Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


15 अगस्त 2020 तक सभी घरों में लगेंगे प्रीपेड मीटर : नीतीश

15 अगस्त 2020 तक सभी घरों में लगेंगे प्रीपेड मीटर : नीतीश

पटना, 04 जून (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त 2020 के पहले राज्य के हर घर में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारत किया है।

श्री कुमार ने आज ऊर्जा विभाग की 692.74 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं कार्यारम्भ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2020 के पहले पूरे प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक शिकायत बिजली बिल को लेकर आती है। प्रीपेड मीटर से न सिर्फ बिजली की फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी बल्कि लोगों की शिकायतें भी दूर होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर इच्छुक परिवार तक बिजली पहुंचाने के बाद अब सरकार ने वर्ष के अंत तक हर इच्छुक किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।वहीं, इस वर्ष 31 दिसम्बर तक पूरे बिहार के जर्जर बिजली के तारों को भी बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में तेजी से काम आगे बढ़ रहा है।

सतीश

जारी वार्ता

image