Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंचायतराज चुनावों को लेकर शुरू हुई तैयारियां

पंचायतराज चुनावों को लेकर शुरू हुई तैयारियां

झुंझुनू, 01 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पंचायत राज चुनावों के सिलसिले में झुंझुनू के भाजपा जिला कार्यालय में पंचायत राज चुनावों की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई।

बैठक मे पंचायतराज चुनाव के जयपुर संभाग प्रभारी एवं पूर्व सांसद ओंकारसिंह लखावत एवं संभाग के सह प्रभारी सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, महेंद्रसिंह यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पंचायतीराज चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा करके सुझाव लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ओंकारसिंह लखावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पंचायतीराज चुनाव एकजुट होकर लड़ना है। जिताऊ एवं टिकाऊ, निष्ठावान कार्यकर्ता को प्राथमिकता से टिकट दिया जाना चाहिए और उनको चुनाव जिताने का प्रयत्न सभी कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर अच्छा परिणाम देने का अनुरोध किया।

इस मौके पर सांसद नरेंद्रकुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विश्वंभर पूनियां, झुंझुनू प्रधान सुशीला सीगड़ा, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, प्रधान गिरधारीलाल खीचड़, प्रधान मनीषा गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सराफ सुनील

वार्ता

More News
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

25 Apr 2024 | 6:57 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में बने मतदान दलों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

see more..
image