Friday, Mar 29 2024 | Time 21:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नयी दिल्ली 14 सितम्बर (वार्ता) देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज लगातार दूसरे दिन बढ़कर महंगाई के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार बड़े महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे से 30 पैसे और डीजल की 22 पैसे से 24 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 81.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल 22 रुपये महंगा होकर शुक्रवार को 73.30 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 28 पैसे और डीजल के 24 पैसे बढ़े और इनके दाम क्रमश: 88.67 रुपये और 77.82 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये गये।

कोलकाता में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 83.14 रुपये और डीजल 22 पैसे चढ़कर 75.15 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की 24 पैसे बढ़ी। वहाँ आज एक लीटर पेट्रोल 84.49 रुपये का और डीजल 77.49 रुपये का बिका।

अजीत टंडन

वार्ता

image