Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें सरकार की प्राथमिकता : सिद्धार्थ नाथ

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें सरकार की प्राथमिकता : सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ 04 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केन्द्रित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

परिवार कल्याण विभाग की बैठक में श्री सिंह ने गुरूवार को कहा कि चिकित्सालयों में सबसे पहले बेसिक स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, इसलिए ऐसे कर्मचारी अस्पतालों में आवश्यकता के अनुरूप हों यह व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा अधिकारी कार्य-पूर्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए परिणामदायी कार्य करें। किसी भी समस्या पर बातचीत की बजाय निडर होकर उच्च स्तर पर समस्याओं को पेश करें, जिससे उनका समाधान किया जा सके। अधिकारी बैठकों में चर्चा के अपने बिन्दु पहले से तैयार करके लायें, जिससे कम समय में ही सार्थक चर्चा हो।

मंत्री ने कहा विभाग की योजनाओं को और बेहतर और सुदृढ़ तरीके से लागू किया जाये तथा प्रदेश स्तर पर उनके नियोजन की समीक्षा भी की जाए। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक पंकज कुमार एवं महानिदेशक परिवार कल्याण डाॅ नीना गुप्ता ने भाग लिया।

प्रदीप

वार्ता

image