Friday, Apr 26 2024 | Time 03:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी काशी के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री का मंतव्य पूरे देश को लाभान्वित करेगा: योगी

वाराणसी काशी के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री का मंतव्य पूरे देश को लाभान्वित करेगा: योगी

वाराणसी, 25 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास की गंगा बहाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के सहयोग को मुख्य कारक बताया।

श्री योगी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे पर शुरू की गयी पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं की शुरुआत के अवसर पर कहा कि काशी के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का मंतव्य काशी ही नहीं बल्कि पूरे देश को लाभान्वित करेगा। इस दौरान श्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 64 हजार करोड़ रुपये लागत वाली ऐतिहासिक परियोजना के रूप में “पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” का रिमोट कंट्रोल से राष्ट्रीय स्तर पर आगाज किया।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब कोरोना का पहला मरीज सामने आया था तब 36 जिलों में एक भी आईसीयू बेड नहीं थे और ना ही अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा थी। उन्होंने कहा कि अब कोविड केयर फंड की मदद से सभी जिलों में यह सुविधा मुहैया करायी गयी है। साथ ही कोविड जांच के लिये प्रदेश में 60 लैब भी बन गयी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र लगाये गये हैं। उन्होंने कहा, “काशी को बदलते हुये देश दुनिया ने देखा है। काशी के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री के मंतव्य से देश अवगत है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी की रिंग रोड सहित सड़क, रेल और जलमार्ग सहित अन्य परियोजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा आगाज किया जा रहा है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूर्वी भारत जाने वालों का भी लाभ होगा। उन्होंने कहा, “मैं काशीवासियों और प्रदेशवासियों की ओर से मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।”

निर्मल, उप्रेती

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image