Friday, Apr 26 2024 | Time 01:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रधानमंत्री चौकीदार तो देश की जनता थानेदार : तेजस्वी

प्रधानमंत्री चौकीदार तो देश की जनता थानेदार : तेजस्वी

नवादा 27 मार्च (वार्ता) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘चौकीदार कैंपेन’ पर तंज कसते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है और अपने मतों के माध्यम से उन्हें सजा देने का मन बना चुकी है।

श्री यादव ने नवादा जिले के सिरदला में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी विभा देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा खुद को देश का चौकीदार बताते हैं लेकिन उनके समय में कई उद्योगपति बड़ी-बड़ी राशि का गबन कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है। देश की जनता प्रधानमंत्री को नहीं छोड़ेगी और उन्हें सजा जरूर देगी।

राजद नेता ने कहा कि केन्द्र की मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थायें भाजपा का प्रकोष्ठ बनकर रह गई है। जो भी लोग भाजपा और केन्द्र सरकार का विरोध करते हैं उन्हें इन संवैधानिक एजेंसियों के जरिए सजा दी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के शामिल होने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सं. सतीश सूरज

वार्ता

image