Friday, Apr 19 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रधानमंत्री 21 सितंबर को बिहार में 14258 करोड़ की सड़क-पुल योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री 21 सितंबर को बिहार में 14258 करोड़ की सड़क-पुल योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मत्स्य, नगर विकास एवं रेल परियोजनाओं की सौगात के बाद अब 21 सितंबर को वह राज्य में सड़क एवं पुल निर्माण की 14258 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार का निरंतर विकास हो रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 21 सितंबर को राज्य में सड़क और पुल निर्माण की 14258 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उन्होने कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री के सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज में से 54700 करोड़ रुपये केवल राज्य में सड़कों के विकास के लिए दिया गया है।

श्री यादव ने बताया कि 21 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुभारंभ की जाने वाली प्रस्तावित योजनाओं में 1149.55 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 31 के बख्तियारपुर-रजौली 47.23 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण (पैकेज-2), 2650.76 करोड़ रुपये की एनएच-31 के बख्तियारपुर-रजौली 50.83 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण (पैकेज-3), 885.41 करोड़ रुपये की एनएच-30 के आरा-मोहनिया 54.53 किलोमीटर खंड का चौड़ीकरण (पैकेज-1) शामिल है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image