Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
भारत


जापान योग निकेतन को प्रधानमंत्री योग सम्मान

जापान योग निकेतन  को प्रधानमंत्री योग सम्मान

नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) योग को प्रोत्साहन देने और इसके विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष का प्रधानमंत्री योग सम्मान गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि और इटली की एंटोनिएटा रोजी तथा जापान और बिहार के योग संस्थानों को प्रदान किया जायेगा।

यह चयन विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त 79 नांमाकनों में से किया गया है।

आयुष मंत्रालय द्वारा गुरुवार को यहां जारी बयान के अनुसार गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि,इटली की सुश्री रोजी , जापान स्थित जापान योग निकेतन और बिहार के मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। व्यक्तिगत , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन की श्रेणियों के तहत चयनित योग हस्तियों और संस्थानों को पुरस्कार स्वरुप 25 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान किये जायेंगे।



आयुष सचिव की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने 79 आवेदनों में विजेताओं का चयन किया है। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने ,जिसके प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, सचिव (पूर्व, विदेश मंत्रालय), सचिव (आयुष), डॉ हंसा योगेंद्र और डॉ जयंत यशवंत देवपुजारी सदस्य थे , स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसाओं की जांच के बाद अपने स्तर से सभी सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए संस्थाओं और व्यक्तियों काे पुरस्कार के लिए चयन किया है।

ज्यूरी ने सभी तथ्यों का अध्ययन करने के बाद प्रधानमंत्री योग सम्मान व्यक्तिगत राष्ट्रीय श्रेणी में स्वामी राजर्षि मुनि को और अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत श्रेणी में इटली की सुश्री रोजी को जबकि राष्ट्रीय संगठन की श्रेणी में बिहार स्कूल ऑफ योग और अंतरराष्ट्रीय संगठन की श्रेणी में जापान के जापान योग निकेतन को यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि 21 जून, 2016 को चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी। इसके बाद आयुष मंत्रालय ने पुरस्कारों के लिए दिशानिर्देश तैयार किये। पुरस्कार के चयन में पारदर्शिता बरतने के लिए मंत्रालय ने दो समितियां स्क्रीनिंग कमेटी (शुरुआती जांच-परख के लिए) और मूल्यांकन कमेटी (ज्यूरी) गठित की।



सरकार ने विज्ञापन जारी करके पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किये थे। सरकार ने दो व्यक्तियों और दो संस्थाओं को पुरस्कृत करने की ज्यूरी की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है।



स्वामी राजर्षि मुनि ने वर्ष 1971 में स्वामी कृपालवनंदा से दीक्षा ली थी। उन्होंने वर्ष 1993 में लाकुलिश इंटरनेशनल फेलोशिप्स इंलाइटमेंट मिशन की स्थापना की थी । मिशन ने योग के प्रचार- प्रसार और मानवीय सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं।

इटली के लेरिसी की सुश्री रोजी को करीब 42 साल का योग का अनुभव है। उन्होंंने भारत के विभिन्न याेग गुरुओं से योग की शिक्षा ली।



आशा जितेन्द्र

वार्ता

More News
अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

24 Apr 2024 | 11:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है इसलिए वह उल-जूलूल बातें करके लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
image