Friday, Mar 29 2024 | Time 07:24 Hrs(IST)
image
States


दिल्ली के ‘युवराज’ को गोरखपुर को सैरगाह नहीं बनाने देंगे: योगी

दिल्ली के ‘युवराज’ को गोरखपुर को सैरगाह नहीं बनाने देंगे: योगी

गोरखपुर,19 अगस्त (वार्ता) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यहां दौरे से पहले उन पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि दिल्ली में बैठा कोई ‘युवराज’ पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनौतियों से वाकिफ नहीं है और उन्हें गोरखपुर को ‘सैरगाह’ बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। गोरखपुर से ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ का आज शुभारंभ करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पिछले दिनों आक्सीजन की कथित कमी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत का जिक्र तो नहीं किया लेकिन श्री गांधी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,“ दिल्ली में बैठे युवराज और लखनऊ में बैठे शहजादे को इस स्वच्छता अभियान की महत्ता पता नहीं होगी। वह गोरखपुर को सैरगाह बनाने आये हैं, जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते।” मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस के कहर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके इलाज से ज्यादा जरूरी बचाव है और बचाव के लिये इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को रोकने का एक कारगर कदम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा जिस दिन प्रत्येक नागरिक स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा, उस दिन राज्य कालाजार, इंसेफेलाइटिस और चिकनगुनिया से मुक्त हो सकेगा। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिये मोहल्ला स्तर पर समितियां बनाकर अच्छे काम करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिकारी बाग में झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री ने अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता अभियान से इंसेफेलाटिस पर नियंत्रण की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अपने निहित स्वार्थ के कारण राज्य के लोगों को मूल सुविधाओं से वंचित रखा। पांच बार गोरखपुर सीट से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वर्षों से इंसेफेलाइटिस की समस्या को लेकर संघर्षरत है। पिछली सरकारों की नाकामी की वजह से यह बीमारी महामारी बन गयी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बीमारी को और फैलने से रोकने के लिये लोगों को सफाई और स्वच्छ पेयजल को लेकर जागरूक करने में जुटी है। मुख्यमंत्री जिले के इंसेफेलाइटिस और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लेंगे। मिश्रा.श्रवण जगबीर वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image