Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:44 Hrs(IST)
image
खेल


प्रतिबन्ध के बाद पृथ्वी की विस्फोटक वापसी

प्रतिबन्ध के बाद पृथ्वी की विस्फोटक वापसी

मुंबई, 17 नवंबर (वार्ता) डोपिंग प्रतिबन्ध के बाद वापसी कर रहे युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (63 रन) और आदित्य तारे (82 रन) की अर्धशतकीय पारियों से मुंबई ने मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप डी मुकाबले में रविवार को असम के खिलाफ 83 रन की जीत दर्ज कर ली। यह मुंबई की सात मैचों में छठी जीत है जिसके बाद वह ग्रुप में सर्वाधिक 24 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर गया।

असम ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले मुंबई को बल्लेबाजी का मौका दिया जिसने घरेलू वानखेड़े मैदान पर खेले गये मैच में घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। असम की टीम बड़े लक्ष्य के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। असम की पारी में रियान पराग ने 38 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे तथा शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट लिये।

मुंबई की जीत में ओपनरों पृथ्वी और आदित्य की अहम भूमिका रही जिन्होंने पहले विकेट के लिये 138 रन की शतकीय साझेदारी की। डोपिंग के कारण आठ महीने का बैन झेलने के बाद स्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी कर रहे पृथ्वी ने अपने पहले ही मैच में 39 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्होंने मैच के बाद कहा,“ मेरा पूरा ध्यान अब रन बनाने पर है ताकि भारतीय क्रिकेट में वापसी का रास्ता फिर से प्रशस्त हो। मैं अब अपने बल्ले को बोलने देना चाहता हूं।”

अन्य ओपनिंग बल्लेबाज़ आदित्य ने 48 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के से 82 रन की पारी खेली। सिद्धेश लाड ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। असम की ओर से रियान पराग ने 30 रन पर मुंबई के सर्वाधिक तीन विकेट निकाले।

प्रीति राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image