Friday, Apr 19 2024 | Time 19:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया जायेगा

राजस्थान में निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया जायेगा

जयपुर, 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोराना वायरस के इलाज के लिए निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया जायेगा।

राज्य के जिला कलक्टरों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने का हवाला देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए निजी चिकित्सालय एवं उनसे सम्बद्ध भवनों की आवश्यकता पड़ेगी, लिहाजा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मांग पर निजी अस्पताल संचालक दो घंटे में अपने संस्थान सरकार के सुपुर्द कर दें।

जयपुर के जिला कलेक्टर जोगाराम ने फोर्टीस अस्पताल, इटेरनल अस्पताल सहित 47 अस्पतालों का अधिकरण करने सम्बन्धी सूची भी जारी की है। इन बड़े अस्पतालों के अलावा आसपास के चौमू, सांगानेर आदि कस्बों के बड़े अस्पतालों को भी अधिग्रहण के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

पारीक संजय सुनील

वार्ता

image