भारतPosted at: Nov 27 2024 7:44PM प्रियंका गुरुवार को लेंगी संसद की सदस्यता की शपथ
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) केरल की वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगी।
श्रीमती वाड्रा के साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले रवींद्र चौहान भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे।
इससे पहले वायनाड के नेताओं ने बुधवार को श्रीमती वाड्रा को वायनाड संसदीय उपचुनाव का निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थिति रहे। श्रीमती वाड्रा ने वायनाड के लोगों का जबरदस्त समर्थन कर उन पर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया।
अभिनव, यामिनी
वार्ता