खेलPosted at: Sep 17 2024 5:27PM प्रियांशु राजावत पुरुष एकल स्पर्धा में कनाडा के ब्रायन यंग से हारे
चांगझोऊ 17 सितंबर (वार्ता) भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत को मंगलवार को चाइना ओपन 2024 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 32 में कनाडा के ब्रयान यंग से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां कनाडा के ब्रयान यंग ने प्रियांशु राजावत को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराया।
मैच की शुरुआत से ही ब्रायन ने प्रियांशु पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। पहले गेम में कनाडाई खिलाड़ी ने पांच अंक हासिल किये वहीं भारतीय शटलर को महज दो अंक अर्जित कर सके। प्रियांशु को पहले गेम में 13-21 से हार मिली।
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी राजावत को ब्रायन को कड़ी टक्कर दी। लेकिन कनाडाई शटलर ने शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए 42 रैली अपने नाम की तो वहीं प्रियांशु महज 29 रैली ही जीत सके। इस दौरान ब्रायन ने दो मैच अंक भी हासिल किए। दूसरा गेम ब्रयान यंग ने 21-16 से अपने नाम करते हुए मुकाबला जीत लिया।
बैडमिंटन रैंकिंग में 40वें नंबर पर काबिज भारतीय खिलाड़ी किरण जॉर्ज अब इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा में एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं। पहले राउंड में उनका सामना केंटा निशिमोटो से होगा।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली और रुतपर्णा पांडा-श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी महिला युगल स्पर्धा में दावेदारी पेश करेंगी। वहीं एन सिक्की रेड्डी और बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा में मुकाबला करेंगे।
वहीं महिला एकल स्पर्धा में आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़ और सामिया इमाद फारूकी चुनौती पेश करेंगी।
राम
वार्ता