Friday, Mar 29 2024 | Time 10:58 Hrs(IST)
image
खेल


वीवो बना प्रो कबड्डी का टाइटल प्रायोजक,300 करोड़ का करार

वीवो बना प्रो कबड्डी का टाइटल प्रायोजक,300 करोड़ का करार

नयी दिल्ली ,08 मई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल प्रायोजक चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो अब प्रो कबड्डी लीग की भी टाइटल प्रायोजक बन गयी है। वीवो को प्रो कबड्डी का पांच वर्षों के लिये टाइटल प्रायोजक बनाया गया है और पांच साल का यह करार 300 करोड़ रुपये का है। वीवो को प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिये टाइटल प्रायोजक बनाने की सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की गयी। पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा। इस अवसर पर प्रो कबड्डी के प्रसारक स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता और वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग मौजूद थे। इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा,“ प्रो कबड्डी का पांचवां सत्र विशाल एवं भव्य होने जा रहा है। पांचवें सत्र के साथ ही देश की सबसे बड़ी खेल लीग बन जायेगी। पिछले चार सत्रों में जहां आठ टीमें थी वहां इस बार चार टीमें बढ़ाकर इसे 12 टीमों की लीग कर दिया है।” संजय गुप्ता ने कहा,“पिछले चार सत्रों में हर सत्र में 60-60 मैच खेले गये थे लेकिन टीमें बढ़ जाने से इस बार मैचों की संख्या 130 से ज्यादा पहुंच जायेगी और लीग तीन महीने से ज्यादा समय चलेगी। यह लीग टीवी रेटिंग के मामले में फीफा विश्व कप से भी आगे निकल गयी है।” आईपीएल के पहले से प्रायोजक चल रहे वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग ने कहा,“ यह भारत की सफल लीगों में से एक है और बहुत कम समय में इसने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। हमें खुशी है कि हम इस कबड्डी लीग के टाइटल प्रायोजक बने हैं। हम जल्द ही हॉकी इंडिया लीग से अपने जुड़ाव की घोषणा करेंगे।”

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image