Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:13 Hrs(IST)
image
खेल


मनप्रीत की कप्तानी में प्रो लीग की टीम चयनित

मनप्रीत की कप्तानी में प्रो लीग की टीम चयनित

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को मनप्रीत सिंह की कप्तानी में आगामी एफआईएच हॉकी प्रो लीग-2020 के लिये अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में मनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18 और 19 जनवरी को हॉलैंड के खिलाफ लीग के अपने ओपनिंग मुकाबलों में उतरेगी। मुख्य कोच ग्राहम रीड की टीम में अनुभवी मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह की वापसी हो रही है जो फरवरी में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप से ही बाहर हैं। वह टखने में चोट के कारण बाहर हो गये थे।वहीं एफआईएच पुरूष सीरीज़ फाइनल में कलाई में चोट लगा बैठे युवा सुमित भी कलाई में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

टीम की कप्तानी मनप्रीत और उपकप्तानी हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गयी है, टीम में पी आर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार और अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा शामिल है। ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह, विवेक सागर और नीलकांता शर्मा को भी टीम में जगह मिली है।

कोच रीड ने चयन पर कहा,“ हमने हॉलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने लगभग अनुभवी टीम चुनी है। ओलंपिक क्वालिफायर में चोटिल हुये वरूण टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि अनुभवी चिंगलेन और सुमित की वापसी हो रही है। दोनों लंबे समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं। गुरजंत ने भी ट्रेनिंग में अच्छी वापसी से टीम में जगह बनाई है।”

रीड ने साथ ही कहा कि भारत के लिये प्रो लीग में मजबूत टीमों का सामना करने और अच्छा खेलने का यह अहम मौका है। भारत 18-19 जनवरी को हॉलैंड, 8-9 फरवरी को बेल्जियम और 21-22 फरवरी को आस्ट्रेलिया से मुकाबले में उतरेगी।

टीम इस प्रकार है- हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पी आर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, गुरजंत सिंह, एस वी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोठाजीत सिंह।

प्रीति

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image