Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पीएफआई को अपडेट देने वाली आरोपी के खिलाफ जांच : गृह मंत्री

पीएफआई को अपडेट देने वाली आरोपी के खिलाफ जांच : गृह मंत्री

भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और पीस पार्टी को अपडेट देने वाली अनु अंसारी के मामले में केस दर्ज कर सभी विषयों को जांच में लिया गया है।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि आरोपी अनु अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवती ने स्वयं कहा है कि वह पीएफआई और पीस पार्टी को सहयोग कर इस प्रकार के अपडेट उपलब्ध कराती थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवती के पास से प्राप्त नगद राशि और उसके गलत परिचय देने जैसे सभी बिंदुओं को जांच में ले लिया गया है।

दो दिन पहले इंदौर में एक कोर्ट रूम का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने युवती अनु अंसारी को पकड़ा था। खरगोन निवासी इस युवती के वीडियो बनाने पर वकीलों ने आपत्ति उठाई थी। इसके बाद उसने पुलिस पूछताछ में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का नाम कबूला था। उसके पास नगद राशि भी बरामद हुई थी, जो कथित तौर पर उसे एक अन्य महिला वकील ने उपलब्ध कराई थी।

गरिमा

वार्ता

image