भोपाल, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विनियोग विधेयक समेत अन्य विधेयकों के पारित होने के बाद अध्यक्ष गिरीश गौतम के सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के साथ ही बजट सत्र संपन्न हो गया।
इसके पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 का लगभग तीन लाख 14 हजार करोड़ रुपए का वार्षिक बजट और इससे संबंधित विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित किए जाने की औपचारिकता पूरी की गई। साथ ही कार्यसूची में शामिल अन्य विधेयक भी पारित हुए। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अनुपस्थिति के चलते राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने उनके विभाग से संबंधित विधयेक पारित करने संबंधित औपचारिकताएं बगैर चर्चा के पूर्ण कराईं।
कार्यसूची में शामिल सभी कार्य पूरे होने पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजट में निर्धारित सभी शासकीय और अशासकीय कार्य पूर्ण हो गए हैं और सत्र का मात्र एक दिन शेष है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाए। साथ ही उन्होंने सदन के बेहतर संचालन के लिए अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष श्री गौतम ने भी विधानसभा के सभी सदस्यों, अधिकारी कमर्चारियों और मीडिया समेत सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव के अनुरूप कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुई थी। इसमें 13 बैठकें प्रस्तावित थीं, जिनमें से 12 बैठकें हुईं।
प्रशांत गरिमा
वार्ता