Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:03 Hrs(IST)
image
Business


मुनाफावसूली ने सेंसेक्स को 62 हजार अंक के शिखर से गिराया

मुनाफावसूली ने सेंसेक्स को 62 हजार अंक के शिखर से गिराया

मुंबई 19 अक्टूबर (वार्ता) आर्थिक गतिविधियों की तेजी से अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के बढ़े भरोसे की बदौलत महज दो दिन में एक हजार अंक बढ़कर आज 62 हजार अंक के नये शिखर पर चढ़ा सेंसेक्स मुनाफावसूली का शिकार होने के कारण बुलंदी पर टिक नहीं पाया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 62 हजार अंक के पार खुला और 62,245.43 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा लेकिन अंतिम समय में ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के कारण यह 49.54 अंक फिसलकर 61,716.05 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18,604.45 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर चढ़ने के बाद 58.30 अंक टूटकर 18,418.75 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में मुनाफावसूली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 533.85 अंक लुढ़ककर 26,418.28 अंक पर और स्मॉलकैप 538.20 की बड़ी गिरावट लेकर 29,562.60 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3489 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2382 में गिरावट जबकि 979 में तेजी रही। एनएसई में 34 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 16 चढ़ गये।
ऊर्जा, कैपिटल गुड्स, टेक और आईटी समूह की 1.34 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 15 समूह में मुनाफावसूली हावी रही। इस दौरान रियल्टी समूह में सबसे अधिक 4.56 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा एफएमसीजी 3.12, बेसिक मैटेरियल्स 2.65, सीडीजीएस 2.06, यूटिलिटीज 2.18, धातु 2.37 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर 2.85 प्रतिशत गिरे। विदेशी बाजारों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06, जर्मनी का डैक्स 0.07, जापान का निक्केई 0.65, हांगकांग का हैंगसैंग 1.49 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 प्रतिशत चढ़ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 390.89 अंक की तेजी लेकर 62,156.48 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 61,594.29 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली होने से दोपहर बाद यह 62,245.43 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन अंतिम समय में हुई मुनाफावसूली के कारण यह शिखर से गिर गया और पिछले सत्र के 61,765.59 अंक की तुलना में 0.08 प्रतिशत उतरकर 61,716.05 अंक पर रहा। निफ्टी 125.3 अंक चढ़कर 18,602.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,377.70 अंक के न्यूनतम और 18,604.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में 0.32 फिसलकर 18,418.75 अंक पर रहा।
इस दौरान नुकसान उठाने वाली कंपनियों में आईटीसी 6.23, हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.06, टाइटन 3.97, टाटा स्टील 3.10, अल्ट्रासिमको 3.01, पावरग्रिड 2.60, इंडसइंड बैंक 2.14, एसबीआई 1.89, एशियन पेंट 1.79, बजाज फाइनेंस 1.71, एक्सिस बैंक 1.42, सन फार्मा 1.22, डॉ. रेड्डी 0.96, टीसीएस 0.35, नेस्ले इंडिया 0.20 और बजाज ऑटो 0.12 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं, मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टेक महिंद्रा 4.12, एलटी 3.26, बजाज फिनसर्व 1.99, इंफोसिस 1.63, एचडीएफसी बैंक 1.13, कोटक बैंक 1.11, रिलायंस 0.91 शामिल रहीं। इनके अलावा शेष अन्य कंपनियों के शेयर भी 0.86 प्रतिशत तक चढ़े।
सूरज शेखर
वार्ता

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image