Monday, Mar 27 2023 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
खेल


आईओएस के साथ जुड़े प्रगति, युवा

आईओएस के साथ जुड़े प्रगति, युवा

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता) भारतीय खेल प्रबंधन कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने भारत की दो होनहार रैली रेसिंग प्रतिभाओं, प्रगति गौड़ा और युवा कुमार की जनसंपर्क की जिम्मेदारियां अपने जिम्मे लेने की घोषणा सोमवार को की।

ईटानगर में आयोजित इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप में 2020 में रैली रेसिंग में पदार्पण करने वाली प्रगति ने अपनी पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शीर्ष 10 में स्थान बनाया और इस प्रक्रिया में देश के भीतर मोटरस्पोर्ट समुदाय का ध्यान आकर्षित किया। अपने पदार्पण के 24 महीनों के अंदर वह एक इंटरकॉन्टिनेंटल विजय सहित दो विश्वसनीय फिनिश हासिल कर चुकी हैं।

प्रगति ने आईओएस के साथ हुए समझौते पर कहा,“मेरा रेसिंग करियर छोटा है लेकिन मेरी महत्वाकांक्षाएं बड़ी हैं। मुझे खुशी है कि इस छोटी सी अवधि में मैं कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने में सक्षम रही हूं। मेरे करियर के इस पड़ाव पर, मेरे लिए अपने आसपास एक पेशेवर टीम बनाना शुरू करना महत्वपूर्ण था और तकनीकी चीजों से परे पहली जरूरत एक व्यावसायिक भागीदार की थी। मुझे आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाकर खुशी हो रही है, जो निस्संदेह देश में सबसे अधिक पेशेवर और अनुभवी स्पोर्ट्स मार्केटिंग संस्थाओं में से एक है।”

दूसरी ओर, हाल ही में मोटो श्रेणी (250सीसी) में डेजर्ट स्टॉर्म 2022 जीतने वाले युवा आंध्र प्रदेश से हैं लेकिन कर्नाटक के बेंगलुरु में पले-बढ़े हैं। बाइक पर रैली करने के लगभग दो दशकों के अनुभव के साथ युवा वर्तमान में हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम रैली की ओर से प्रतिस्पर्धा करते हैं।

युवा ने नयी साझेदारी पर कहा,“मोटरस्पोर्ट्स एक महंगा खेल है। कुछ समय बाद हमें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिये वाणिज्यिक भागीदारों की आवश्यकता है। पिछला साल मेरे करियर के लिये अच्छा रहा और अब छलांग लगाने के लिये मेरे लिए विशेषज्ञों का साथ होना जरूरी था। मैं टीम आईओएस में शामिल होकर खुश हूं और उनके साथ काम करने के लिये तत्पर हूं।”

शादाब.संजय

वार्ता

More News
नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

नवाब नगरी में हुआ विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो

26 Mar 2023 | 11:30 PM

लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्राफी के लिये एक अप्रैल को अपना अभियान शुरू करने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लड़ाकों ने रविवार को नवाब नगरी में प्रशंसकों के बीच जम कर मस्ती की। खुली विंटेज कारों में सवार होकर केएल राहुल एंड कंपनी लखनऊ की सैर करने निकली जबकि दुनिया के पहले क्रिकेट थीम ड्रोन शो और रैपर व गायक पैंथर के दिलकश संगीत ने शाम को और यादगार बना दिया।

see more..
कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

कैपिटल्स की चुनौती पार कर मुंबई बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन

26 Mar 2023 | 11:13 PM

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सांस रोक देने वाले फाइनल में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया।

see more..
image