राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 15 2023 2:46PM बजरंग दल को बैन करने का वायदा : खड़गे को मानहानि मामले में नोटिस
संगरुर,15 मई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वायदा करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में अदालत ने एक नोटिस जारी कर 10 जुलाई को तलब किया है।
नोटिस हिंदू सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हितेश भारद्वाज की तरफ से दाखिल मामले में पिछले शुक्रवार को जारी किया गया
है। श्री भारद्वाज के दाखिल मामले में कहा गया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी संगठनों से करते हुए सत्ता में आने पर इसे प्रतिबंधित करने का वायदा किया गया है और बजरंग दल के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता