Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जले में नमक छिड़कने जैसा होगा संविदा में भर्ती का प्रस्ताव: प्रियंका

जले में नमक छिड़कने जैसा होगा संविदा में भर्ती का प्रस्ताव: प्रियंका

लखनऊ 13 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की शुरूआज संविदा से शुरू करने के योगी सरकार के संभावित प्रस्ताव की आलोचना करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि सरकार का यह फैसला युवाओं के लिये जले में नमक छिड़कने जैसा साबित होगा।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ युवा नौकरी की माँग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है। ये जले पर नमक छिड़ककर युवाओं को चुनौती दी जा रही है।”

उन्होने कहा “ गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढ़ती, परमानेंट नहीं करते। युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही एक प्रस्ताव ला सकती है जिसमें युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने पर शुरूआती पांच साल के लिये संविदा पर रखा जायेगा। इस दौरान हर छमाही उनके कामकाज का आकलन किया जायेगा जिसमें 60 फीसदी से कम अंक लाने वालों को नौकरी से निकाला जा सकता है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव लाने की यह प्रक्रिया बेहद शुरूआती अवस्था में है।

प्रदीप

वार्ता

More News
image