Friday, Apr 19 2024 | Time 21:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मप्र में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव - शिवराज

मप्र में 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव - शिवराज

इंदौर, 12 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में संपन्न दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में विभिन्न क्षेत्रों में 15 लाख 42 हजार करोड़ से अधिक रुपयों के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और प्रस्तावों के जमीन पर साकार होने से लगभग 29 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीआईएस के समापन अवसर पर मंच से संबोधन में यह जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और देश विदेश के उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

श्री चौहान ने कहा कि कुल 15 लाख 42 हजार करोड़ रुपयों में से सबसे अधिक छह लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश संबंधी हैं। इसके अलावा शहरी ढांचागत से संबंधित निवेश में दो लाख 68 हजार करोड़ रुपए, एग्री प्रोसेसिंग के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपयों से अधिक के निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं। वहीं निवेश के प्रस्ताव आईटी, पेट्रो कैमिकल्स, सर्विसेज, इलेक्ट्रिक व्हीकल, हैल्थकेयर और रिटेल (खुदरा) क्षेत्र से जुड़े हैं।

श्री चौहान ने निवेशकों के हित में अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि राज्य सरकार संकल्पित होकर निवेश संबंधी प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरे प्रयास करेगी। उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि सरकार प्रस्ताव पेश करने वाले निवेशकों का पीछा छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य औद्योगिक क्षेत्र में 'रनवे' पर दौड़ रहा है और शीघ्र ही हम 'टेक ऑफ' कर लेंगे और फिर आसमान की ऊंचाई छुएंगे।

प्रशांत

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image