Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एमएसएमई क्षेत्र के लिये नयी क्रेडिट गारंटी योजना का प्रस्ताव मंत्रिमडल के सामने शीघ्र:सीतारमण

एमएसएमई क्षेत्र के लिये नयी क्रेडिट गारंटी योजना का प्रस्ताव मंत्रिमडल के सामने शीघ्र:सीतारमण

बेंगलूरू, 09 नवंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि विनिर्माण उद्योग में लगी सूक्षम, लघु एवं मझौले उद्यम क्षेत्र (एम एस एम ई) के लिये इस बार के बजट में घोषित 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी योजना प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमडल की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा।

श्रीमती सीतारमण ने यहां इस क्षेत्र के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इस बार के बजट में एमएमएमई क्षेत की मदद के लिये जो भी घोषणायें की गयी हैं, वे जरूर लागू होंगी।

उन्होंने कहा, “ उनमें से चार आज लागू हो गयी हैं, 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी वाली जो एक योजना बची है, उसका कागज (प्रस्ताव) मंत्रिमंडल के लिये शीघ्र जायेगा। बैंकिंग एवं वित्ती सेवा सचिव यहां उपस्थित है। प्रस्ताव को मंत्रिमडल की मंजूरी के बाद तुरंत लागू किया जायेगा।”

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री जीतन राम माझी भी उपस्थित थे। यह गारंटी योजना एमएसएमई मंत्रालय के माध्यम से लागू की जायेगी। इसके लिये एक स्ववित्त पोषित गारंटी कोष बनाने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत एमएसएमई इकाइयों को दिये जाने वाले कर्ज की वसूली में जोखिमों को आपस में पूल कर कोष से आवेदक को 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी दी जा सकेगी।

इसके तहत आवेदक को शुरू में ही गारंटी शुल्क जमा करना होगा। उसके बाद बैंक कर्ज की घटी राशि के आधार पर वार्षिक गारंटी फीस लेंगे।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने देश में एक एक एमएसएमई इकाई की सुध ली। बैंकों ने उनसे आपात कालीन नकदी के लिए सरकार की क्रेडिट गारंटी की उनकी जरूरत के लिए एसएमएस और फोन काल किया। सरकार ने यह सुनिश्चित किया था कि बैंक किसी इकाई को मना न कर सकें।

वित्त मंत्री ने इस बार बजट में विनिर्माण उद्योग में लगी एमएसएमई इकाइयों के लिये बिना किसी रेहन या जमानतदार के लिए मशीन और उपकरण खरीदने का सावधिक ऋण की सुविधा, 100 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट गारंटी, सरकारी बैंकों को एमएसएमई इकाइयों की वित्तीय साख के आकलन के लिए आंतरिक व्यवस्था कराने, असाधारण परिस्थित में कर्ज चुका पाने में समर्थ इकाइयों को कर्ज सुविधार जारी रखने की सुविधा, बिक्री माल के बिलों की डिस्काउंटिंग के लिये आनलाइन मंच टीआरईडीए पर अनिवार्य पंजीकरण के लिए कारोबार की सीमा को घटाकर 500 करोड़ रुपये से 250 करोड़ रुपये करने की घोषणा, एमएसएमई क्षेत्र में 50 विकिरण इकाइयों की स्थापना के लिये वित्तीय सहायता तथा सिडबी द्वारा एमएसएमई संकुलों में नयी शाखायें खेलने की घोषणा की

थीं।

श्रीमती सीतारमण ने बेंगलूरू में कर्नाटक, आंध प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु ,केरल और संघ शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के 10 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के काम की समीक्षा की।

वित्त मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग एमएसएमई संकुलों में सिडबी की छह नयी और एक पुनर्व्यवस्थित शाखाओं का उद्घाटन भी किया।

मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News
गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

03 Dec 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) कार सेवा और मरम्मत प्लेटफ़ॉर्म गोमैकेनिक ने ‘टॉप असिस्ट’ की शुरुआत की है, जो चौबीस घंटे सातों दिन राष्ट्रव्यापी सड़क किनारे सहायता सेवा है।

see more..
निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

03 Dec 2024 | 8:33 PM

नयी दिल्ली,03 दिसंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक विश्लेषण में कहा गया है कि रत्नों एवं अर्ध मूल्यवान पत्थरों , पेट्रोलियम तेल तथा कृषि रसायन जैसे विश्व बाजार के कुछ उत्पाद खंडों में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में पिछले 10 वर्षों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

see more..
स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मंडी, 03 दिसंबर (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सब 4 मीटर एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) तेल आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर मांग कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे चढ़कर 84.66 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

03 Dec 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर(वार्ता) घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन ने आपस में समझौता किया है, जिसका उद्देश्य बिजली के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से योग्य एवं दक्ष पेशेवर तैयार करना है।

see more..
image