Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
भारत


पिटाई से तिलमिलाए पुलिसकर्मियों का मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

पिटाई से तिलमिलाए पुलिसकर्मियों का मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 05 नवंबर (वार्ता) पुलिस की शान समझी जाने वाली खाकी वर्दी से लोगों को काफी अपेक्षाए होती हैं और यही बात मंगलवार को पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे जवानों से कही है कि वे सभी कानून के रखवाले हैं और जनता के रक्षक हैं।

इन पुलिसकर्मियों ने आज श्री पटनायक की भी नहीं सुनी और वे ‘नारे लगा रहे थे कि दिल्ली पुलिस का अधिकारी कैसा हो , किरण बेदी जैसा हो।’ दिल्ली पुलिस के बड़ी संख्या में जवान काली पट्टी बांधकर मुख्यालय के बाहर जुटे हैं और अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह भी वर्दी के पीछे एक इंसान हैं, उनका भी परिवार है। उनकी पीड़ा कोई क्यों नहीं समझता। प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवानों का कहना है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है।



देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच भिड़ंत का यह पहला मामला नहीं है और इससे पहले 17 फरवरी, 1988 को पुलिस और वकीलों के बीच जोरदार झड़प हुई थी ।

इससे पहले भी कईं बार छिटपुट घटनाएं होती रही हैं, लेकिन 2 नवंबर को हुआ मामला बिल्कुल 1988 जैसा है। उस समय 1988 में तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस वालों के बीच जमकर बबाल हुआ था और उस समय पुलिस उपायुक्त किरण बेदी थी और उन्होंने पुलिस वालों को वकीलों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया था। लेकिन यह बात भी थी कि उस वक्त पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई थी। उस समय तीस हजारी कोर्ट परिसर में विवाद के बाद लाठी चार्ज कर वकीलों को पीटा गया था इसलिए आज ये पुलिस वाले किरण बेदी के नाम का नारा लगा रहे हैं।

शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुए बबाल में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था उत्तरी परिक्षेत्र) वरिष्ठ आईपीएस संजय सिंह और उत्तरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों को हटाने का आदेश दिल्ली उच्च न्यायालय ने रविवार को दिया था और मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं।

इस साल दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर दूसरी बार बड़े पैमाने पर उंगली उठी है। जून में मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से एक वृद्ध सिख कैब चालक और उसके नाबालिग बेटे को जिस बेरहमी से पीटा था उस घटना की आलोचना सभी स्तरों पर की गई थी और पूरा सिख समुदाय सड़कों पर आ गया था। उस वक्त शायद पुलिसकर्मियों ने मुख्यालय के बाहर इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया था । लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर अपना दामन साफ रखने की कोशिश की थी।

बहरहाल वकील भी शनिवार की घटना से काफी उग्र हैं और उच्चतम न्यायालय के वकील भी उनके साथ एकजुटता दिखा रहे है। दिल्ली में वकीलों की ओर से एक दिवसीय अदालत के बहिष्कार के बीच सोमवार को उच्चतम न्यायालय के वकीलों ने भी तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में उच्चतम न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया और वकीलों के साथ एकजुटता दिखायी। उच्चतम न्यायालय के वकीलों ने शनिवार की घटना में घायल वकीलों को दस-दस लाख रुपये देने तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से मामले की जांच रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

जितेन्द्र

वार्ता

More News
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:11 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:04 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

25 Apr 2024 | 1:27 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

see more..
image