Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
खेल


इस टीम पर गर्व है: विराट

इस टीम पर गर्व है: विराट

चेन्नई, 20 दिसंबर (वार्ता) भारतीय कप्तान तथा मैन आफ द सीरीज विराट कोहली ने इंग्लैंड का सीरीज में 4-0 से सफाया करने के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी इस टीम पर गर्व है। विराट ने चेन्नई टेस्ट में पारी और 75 रन की जीत हासिल करने के बाद कहा कि जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है अौर 3-0 से सीरीज पहले ही कब्जा करने के बावजूद आखिरी परिणाम के लिहाज से गैर महत्वपूर्ण मैच में भी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह खिलाड़ियों के जज्बे और उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है। भारतीय कप्तान ने कहा“ हमने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया। हम चाहते थे कि युवाओं को आगे आने का मौका मिले और लोकेश राहुल तथा करूण नायर ने जैसा प्रदर्शन किया वह प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचाया जहां केवल एक ही विजेता था।” उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पहले 477 रन बनाये और फिर 282 रन की बढ़त दे दी और अपने लिये हालात खुद ही खराब किये। विराट ने कहा“ हमें इस बात की समझ थी कि यदि कुछ विकेट निकाल लें तो हम जल्द ही मैच निपटा देंगे। हमारे लिये यह काम जडेजा ने किया और सात विकेट निकाल लिये। उन्हें देखना काफी बढ़िया था।” विराट ने साथ ही कहा कि पांच मैचों में से चार टॉस हारने और मैच में 400 रन दे देने के बावजूद पारी से मैच जीतना एक अलग ही अनुभव है और ऐसा कभी कभी ही होता है। कप्तान ने कहा“ हम मैदान के अंदर काफी मेहनत करते हैं और बाहर क्या हो रहा है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यही कारण है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। जब भी हम दबाव में होते हैं हम फिर से खड़े होकर प्रदर्शन करते हैं।” अपनी कप्तानी में 14वां टेस्ट जितवाने वाले विराट ने कहा“ हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का योगदान दिया और तेज गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। उनके खेल में जो निरंतरता है उसने मुझे गर्व महसूस कराया।”

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image