Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य


पीएसएलवी-सी42 का ब्रिटेन के दो उपग्रहों के साथ प्रक्षेपण

पीएसएलवी-सी42 का ब्रिटेन के दो उपग्रहों के साथ प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा 16 सितंबर (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने वाणिज्यिक मिशन के तहत रविवार रात ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी- सी 42 के जरिये ब्रिटेन के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।

इसरो ने 33 घंटे तक चली उल्टी गिनती के बाद रात 10:08 बजे श्रीहरिकोटा रेंज से पीएसएलवी-सी42 का प्रक्षेपण किया। इस मिशन में दो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘नोवा एसएआर’ और ‘एस1-4’ को अंतरिक्ष में स्थापित किया जाना है जिनका संयुक्त वजन 889 किलोग्राम है। इन्हें ब्रिटेन की कंपनी सरे सेटेलाइट टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड ने विकसित किया है। इनके प्रक्षेपण से वनों के सर्वेक्षण, बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की निगरानी में मदद मिलेगी।

यामिनी, रवि

जारी वार्ता

image