Friday, Mar 29 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
दुनिया


पीटीआई के अल्वी पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति निर्वाचित

पीटीआई के अल्वी पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति निर्वाचित

इस्लामाबाद 04 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ (पीटीआई) के डॉ. अरीफुर रहमान अल्वी पाकिस्तान के 13 राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।

डॉन न्यूज ने प्रांतीय परिणामों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। वोटों की गिनती जारी है और पाकिस्तान चुनाव आयोग आधिकारिक परिणाम की घोषणा बुधवार को करेगा। प्रांतीय परिणाम आने से शुरू हो गए हैं।

अब तक मिले समाचारों के अनुसार डॉ. अल्वी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज समर्थित उम्मीदवार मुत्ताहिदा मजलिस ए अमाल (एमएमए) के फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) नेता ऐतजाज अहसन की तुलना में बढ़त बनाये हुए हैं। डॉ़ अल्वी राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले देश की छह प्रमुख संसदीय निकायों में पांच में बढ़त बना ली हैं।

डॉ़ अल्वी ने अपने विजयी संबोधन में कहा, “ मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि पीटीआई नामित उम्मीदवार आज राष्ट्रपति की दौड़ में सफल हुआ। मैं इमरान खान का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए मुझे काबिल समझा।”

उन्होंने कहा कि वह अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान गरीबों की बेहतरी के काम करेंगे जिससे उन्हें भोजन, आश्रय और कपड़ा मुहैया हो। आज से वह पीटीआई नामित राष्ट्रपति नहीं बल्कि पूरे देश और सभी दलों का राष्ट्रपति हूं। सभी पार्टियों का उन पर समान अधिकार है।

मिश्रा

जारी.वार्ता

More News
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image