Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:09 Hrs(IST)
image
खेल


पीयू ने दूसरी बार जीते यूनिवर्सिटी गेम्स

पीयू ने दूसरी बार जीते यूनिवर्सिटी गेम्स

नोएडा, 03 जून (वार्ता) पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने एक संस्करण के अंतराल के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के चैंपियन का ताज पुनः अपने सिर सजा लिया। यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आखिरी दिन शनिवार को फेंसिंग में क्लीन स्वीप करने के बावजूद गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) दूसरे स्थान पर रही।

पीयू ने 26 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदक सहित कुल 69 पदकों के साथ खेलों का समापन किया, जबकि जीएनडीयू 24 स्वर्ण, 27 रजत और 17 कांस्य सहित 68 पदक अर्जित कर पहली बार दूसरे स्थान पर रही। पिछली बार की चैंपियन जैन यूनिवर्सिटी 16 स्वर्ण, 10 रजत और छह कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी ने हालांकि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सबसे सफल पुरुष और महिला एथलीट आगे लाने का गौरव हासिल किया। तैराक शिव श्रीधर ने पुरुष वर्ग में आठ स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीते, जबकि उनकी साथी तैराक श्रुंगी बांदेकर ने महिला वर्ग में पांच स्वर्ण और चार रजत पदक जीते।

राष्ट्रीय खेलों के चैंपियन यश घनघस अंतिम दिन आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने जूडो में पुरुषों की 100+ किग्रा श्रेणी में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के लिये स्वर्ण जीता।

अंतिम दिन के अन्य चार स्वर्ण मुंबई विश्वविद्यालय (जूडो महिला 78+ किग्रा), सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (पुरुष समूह पारंपरिक योगासन), चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (भारोत्तोलन) और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (भारोत्तोलन) को गये।

अंत में भाग लेने वाले 203 विश्वविद्यालयों में से 131 ने खेलों में पदक जीते। इस दौरान प्रतियोगिता के 12 दिनों में कम से कम 11 नये खेल रिकॉर्ड भी बनाये गये। ये खेल उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर में नौ स्थानों पर आयोजित किये गये थे। निशानेबाज़ी प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गयी थी। गोरखपुर में होने वाली रोइंग प्रतियोगिताओं के साथ पानी के खेलों ने भी इस साल यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी शुरुआत की।

शादाब

वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image