Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केके की मौत को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर हुयी जनहित याचिका

केके की मौत को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर हुयी जनहित याचिका

कोलकाता 06 जून (वार्ता) कलकत्ता उच्च न्यायालय में सोमवार को केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ की पिछले हफ्ते शहर में हुई मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के निर्देश की मांग करते हुए एक मामला दायर किया गया।

बॉलीवुड संगीतकार और गायक केके ने मंगलवार शाम को तकरीबन एक घंटे का संगीत कार्यक्रम किया था। इसका आयोजन नजरुल मांझा स्थित गुरुदास कॉलेज ने किया था।

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के बाद होटल पहुंचने पर उन्हें भारीपन महसूस हो रहा था और उसके बाद वह गिर गए।

केके को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वह 53 साल के थे।

अधिवक्ता रवि शंकर चटर्जी ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष जनहित याचिका रखी।

वकील ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि गायक की मौत की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और केवल आपराधिक जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी एक स्वतंत्र एजेंसी ही गायक की अचानक मौत के कारण का पता लगा सकती है।

न्यू मार्केट पुलिस थाना ने गायक की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, जिनके मृत शरीर का अगले दिन सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम भी हुआ था।

खंडपीठ ने वकील को जनहित याचिका दायर करने का निर्देश दिया और टिप्पणी की कि वह याचिका की तत्काल सुनवाई करने पर विचार करेगी।

अभिषेक.संजय

वार्ता

image