Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जनता का काम महत्वपूर्ण, हर काम के लिए बजट में होगा प्रावधान : नीतीश

जनता का काम महत्वपूर्ण, हर काम के लिए बजट में होगा प्रावधान : नीतीश

पटना 01 जनवरी(वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनके लिए जनता का काम महत्वपूर्ण है और हर काम के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा ।

श्री कुमार आज साल के पहले दिन सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चुनौतियों के बारे में नहीं सोचते। उनके लिए जनता का काम महत्‍वपूर्ण है। पहले से जो काम चल रहे हैं और आगे के लिए उनकी सरकार ने जो काम तय कर रखे हैं, उनमें तेजी लाने का प्रयास है। एक-एक काम पर विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में सारे कामों के लिए प्रावधान होगा । उन्‍होंने कहा कि नए साल के पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया है। अब वह सप्ताह में कम से कम एक दिन यहीं से काम करेंगे।

इससे पूर्व श्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस मौके पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक प्रदीप कुमार झा उपस्थित थे ।

शिवा सूरज

वार्ता

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image