Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
खेल


पुजारा के 15वें शतक से भारत को बढ़त

पुजारा के 15वें शतक से भारत को बढ़त

साउथम्पटन, 31 अगस्त (वार्ता) श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) के 15वें शतक और उनकी पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 273 रन बनाकर पहली पारी में 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने अपने आठ विकेट 195 रन तक गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने नौंवें नंबर के बल्लेबाज इशांत शर्मा (14) के साथ नौंवें विकेट के लिए 32 रन और जसप्रीत बुमराह (6) के साथ आखिरी विकेट के लिए 46 रन जोड़कर भारत को 27 रन की बढ़त दिला दी। पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाये थे। भारतीय पारी सिमटने के बाद इंग्लैंड को खेलने के लिए चार ओवर मिले जिसमें इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं और वह भारतीय बढ़त से 21 रन पीछे है। एलेस्टेयर कुक दो और कीटन जेनिंग्स चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पुजारा ने इंग्लिश जमीन पर अपना पहला, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अपना 15वां टेस्ट शतक बनाया। पुजारा ने 257 गेंदों की अपनी पारी में 16 बेहतरीन चौके लगाए। इशांत ने 14 रन के लिए 27 गेंद और बुमराह ने छह रन के लिए 24 गेंदें खेलीं। पुजारा ने आखिरी दो विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

भारत ने कल के बिना कोई विकेट खोये 19 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ओपनरों ने स्कोर को 37 तक पहुंचाया। लोकेश राहुल को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा कर दिया। राहुल 19 रन ही बना सके। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा दिया। शिखर ने 53 गेंदों में 23 रन बनाये। भारत का दूसरा विकेट 50 के स्कोर पर गिरा।

पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। विराट अपने अर्धशतक से मात्र चार रन दूर थे कि सैम करेन की बाहर निकलती गेंद पर स्लिप में एलेस्टेयर कुक को कैच थमा बैठे। विराट ने 71 गेंदों में छह चौकों के सहारे 46 रन बनाये। विराट का विकेट गिरने के बाद अजिंक्या रहाणे 11 को बेन स्टोक्स ने पगबाधा कर दिया।

इसके बाद ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भारतीय पारी पर कहर बरपाया और 63 रन पर पांच विकेट झटक लिए।अली ने ऋषभ पंत, हार्दिक पांडया, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत के विकेट झटके। पंत ने 29 गेंदें खेल कर शून्य बनाया जबकि पांड्या ने चार, अश्विन ने एक और इशांत ने 14 रन बनाये। शमी का खाता नहीं खुला।

अली के प्रहारों से भारत का स्कोर आठ विकेट पर 195 रन हो गया लेकिन इसके बाद पुजारा ने निचले बल्लेबाजों के उपयोगी सहयोग से भारत को इंग्लैंड के 246 के स्कोर के पार पहुंचा दिया। अली के पांच विकेट के अलावा ब्रॉड ने 63 रन पर तीन विकेट, करेन ने 41 रन पर एक विकेट और स्टोक्स ने 23 रन पर एक विकेट लिया।

राज

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image