Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पुलवामा मुठभेड़: दो आतंकवादी ढ़ेर, दो जवान शहीद

पुलवामा मुठभेड़: दो आतंकवादी ढ़ेर, दो जवान शहीद

श्रीनगर 12 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों से मंगलवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जबकि दो जवान शहीद हो गये तथा एक अन्य घायल हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल तथा केंद्रीय रिसर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से आज तड़के रत्नीपोरा में तलाश अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों के जवानों ने माकूल जवाब दिया।

एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गये। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो जवानों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल जवान को 92 बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शहीद जवानों की पहचान नायक सानीद और सिपाही बलजीत सिंह के तौर पर की गई है। घायल हवलदार चंदर पाल का इलाज किया जा रहा है।

घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी एक घर और विद्यालय में जा छिपे। घिरे हुए आतंकवादियों मेें से दो आतंकी मारा गये है। जिनमें से एक की पहचान हिलाल अहमद के रूप में की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से सटे गांव में किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

प्रशासन ने पुलवाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया है। दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ और उसके बाद रत्नीपोरा और आस पास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन काे देखते हुए रेलवे ने पहले ही इस इलाके के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा काे स्थगित कर दिया है।

इस बीच रत्नीपोरा और आस पास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गया है तथा बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे हैं। मौके पर मौजूद सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए थे।

 

More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image