Friday, Apr 19 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
खेल


मार्सेलिन्हो की वापसी से खतरनाक हो गयी है पुणे सिटी

मार्सेलिन्हो की वापसी से खतरनाक हो गयी है पुणे सिटी

मुम्बई, 18 अक्टूबर (वार्ता) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के पहले महाराष्ट्र डर्बी का समय आ गया है और मुम्बई सिटी एफसी अपने घर में शुक्रवार को एफसी पुणे सिटी का सामना करेगी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि लीग में पुणे की अंतिम जीत मुम्बई के खिलाफ ही पिछले सीजन में आई थी। स्टैलियंस नाम की यह टीम अपने घर में 1-0 की जीत के बाद मुम्बई गई थी और वहां उसने 2-0 से जीत हासिल की थी। अहम बात यह है कि बीते सीजन में इन दो टीमों के बीच मुम्बई में तीन मैच हुए थे और हर बार पुणे ने जीत हासिल की थी।

मुम्बई के कोच जॉर्ज कोस्टा अपने विदेशी खिलाड़ियों से अधिक की उम्मीद कर रहे होंगे। मुम्बई ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे जमशेदपुर एफसी से हार मिली थी जबकि केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था।

अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त कोस्टा ने कहा, “हम यह परिणाम नहीं चाहते थे। खासतौर पर घर में खेले गए मैचों में तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन हम काफी मेहनत कर रहे हैं और मुझे अपनी टीम पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि हम कल अच्छा खेलेंगे और तीन अंक हासिल करेंगे।” पाउलो माचादो, अर्नाल्ड इसोको और रफाएल बास्तोस को पुणे के खिलाफ जिम्मेदारी भला खेल दिखाना होगा क्योंकि पुणे की टीम अपने स्टार स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो की वापसी से काफी मजबूत हो गई है।

मुम्बई के कोच कोस्टा ने कहा, “पुणे की टीम काफी अच्छी है। हम एक नई टीम खड़ी कर रहे हैं और पुणे के पास बीते सीजन वाले ही खिलाड़ी हैं। इस टीम का पलड़ा भारी है और इसके पास एक अच्छा कोच है। हमारे लिए यह काफी कठिन मैच होगा।”

मार्सेलिन्हो आईएसएल के लिए एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर मौके बनाकर लगातार गोल करते रहे हैं। वह किसी भी डिफेंस में सेंध लगा सकते हैँ। जब एमिलियानो एल्फारो और डिएगो कार्सोल साथ मिलकर अटैक पर होंगे तो पुणे की आक्रमण पंक्ति को नाप पाना मुश्किल होगा।

मार्सेलिन्हो और एल्फारो खतरनाक जोड़ी हैं। इस जोड़ी ने आईएसएल के बीते सीजन में पुणे के लिए कुल 31 में से 17 गोल किए थे। यह टीम के कुल गोल का 54.84 प्रतिशत है। मार्सेलिन्हो एक मैच के निलम्बन के कारण पुणे के लिए पहला मैच नहीं खेल सके थे। इस कारण पुणे की टीम की आक्रमण पंक्ति कमजोर नजर आई थी और दिल्ली ने इसका फायदा उठाया था। इसके अलावा 31 साल के इस खिलाड़ी ने जब भी गोल किया है, पुणे की टीम जीती है।

पुणे के कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। पुर्तगाल ने कहा, “हमारा यह दूसरा मैच है। मैं जानता हूं कि मुम्बई की टीम इस सीजन में अपना पहला मैच यहां जमशेदपुर से हार गई थी लेकिन केरल के खिलाफ इस टीम ने अच्छा खेल दिखाया था। जमशेदपुर के खिलाफ यह टीम पहले हाफ में अच्छा खेली थी लेकिन मैं जानता हूं कि मुम्बई की समस्या क्या है और उसका फायदा उठाकर हम जीतना चाहेंगे।”

 

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image