Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
खेल


‘पिच फिक्सिंग’ का उठा तूफान, महाराष्ट्र का क्यूरेटर बर्खास्त

‘पिच फिक्सिंग’ का उठा तूफान, महाराष्ट्र का क्यूरेटर बर्खास्त

नयी दिल्ली/पुणे, 25 अक्टूबर (वार्ता) क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के बाद अब पिच फिक्सिंग ने भारतीय क्रिकेट में नया विवाद खड़ा कर दिया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ(एमसीए) के क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को पिच से कथित छेड़छाड़ को लेकर बुधवार को उन्हें तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। पिच से छेड़छाड़ का यह मामला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में बुधवार को दूसरे वनडे से कुछ घंटे पहले सामने आया जिससे भारतीय क्रिकेट में तूफान उठ खड़ा हुआ। बीसीसीआई ने तुरंत हरकत में आते हुये दूसरे वनडे के दौरान ही क्यूरेटर सलगांवकर को बर्खास्त कर नये क्यूरेटर की नियुक्ति कर दी। एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में सलगांवकर को तेज़ गेंदबाज़ों के हिसाब से पिच तैयार करने के लिये कथित रूप से सहमति जताते हुये दिखाया गया था। इस स्टिंग में उन्होंने सट्टेबाज़ बनकर गये पत्रकार को पिच भी दिखाई जो बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के नियमों का सरासर उल्लंघन है। बीसीसीआई ने इस मामले में सख्त शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। बीसीसीआई ने क्यूरेटर के खिलाफ कोई आधिकारिक जांच करने से पूर्व ही उन्हें तुरंत प्रभाव से पुणे पिच तथा पिच समिति के सदस्य पद से बर्खास्त कर दिया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार मीडिया में एमसीए पिच क्यूरेटर सलगांवकर के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद एमसीए ने क्यूरेटर को तुरंत प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त कर दिया। भारतीय बोर्ड ने साथ ही तुरंत प्रभाव से रमेश महामुनकर को नया क्यूरेटर नियुक्त कर दिया जिन्होंने यहां बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में सेंटर पिच को खेलने के लिये सुनिश्चित किया। मैच से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भी पिच की समीक्षा की और इसी पिच को खेलने के लिये उपयुक्त करार दिया। राज प्रीति जारी वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
image