Friday, Apr 19 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
खेल


पुणे नेशनल्स में मनीष, सचिन की जीत

पुणे नेशनल्स में मनीष, सचिन की जीत

पुणे, 29 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रमंडल खेलोें में रजत पदक जीतने वाले मनीष कौशिक ने सोमवार को पुणे के एआईएस रिंग में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए तीसरी एलीट पुरुष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

सेना के इस मुक्केबाज ने लाइटवेट कटेगरी (60 किग्रा) में अरुणाचल प्रदेश के कोंगकोंग होंगरांग को अंकों के आधार पर हराया। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हैरी गारसाइड से हारने वाले मनीष ने अरुणाचल के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीनों राउंड में बेहतर खेल दिखाया और विजेता बनकर उभरे।

मनीष के अलावा रेलवे के सचिन सिवाच ने भी अपनी चमक बिखेही। उन्होंने चैम्पियनशिप के तीसरे दिन 52 किलोग्राम भारवर्ग में चंडीगढ़ के मंसूर अहमद को तीसरे राउंड में मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। 19 साल का हरियाणा का यह मुक्केबाज उम्मीदों पर खरा उतरा और अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर पंच बरसाए। सचिन ने कई बार मंसूर को रस्सियों तक पहुंचाया और रेफरी को स्टैंड़िंग काउंट के लिए मजबूर किया।

शुरू से बैकफुट पर रहे मंसूर ने शुरुआती असफलता से बाहर निकलने की कोशिश की और किसी तरह दूसरे राउंड तक रिंग में रहे। तीसरे राउंड में हालांकि सचिन के एक शानदार पंच ने मंसूर को हिला दिया और वह इसके बाद मुकाबले के लिए तैयार नहीं हो सके और रेफरी ने पूर्व वर्ल्ड यूथ चैम्पियन सचिन को विजेता घोषित कर दिया।

तीसरे दिन हालांकि तमिलनाडु के शानुगा प्रियन और मणिपुर के रणवीर सिंह मोइरांगथाम के बीच मुकाबले ने सभी को अपनी तरफ खींचा। प्रियन ने रणवीर को फ्लाइवेट के पहले राउंड में ही परास्त किया। यह मुकाबला मुश्किल से 90 सेकेंड तक चल सका।

इसी कैटेगरी के एक अन्य मुकाबले में आंध्र प्रदेश के राजू पेड्डा अप्पाला ने अंडमान एंड निकोबार के क्रूशनवीर सिंह को बाहर किया। इस मुकाबले का फैसला तीसरे राउंड में निकला।

एसएससीबी के आर.एल. प्रसाद ने अपने अरुणाचल के प्रतिद्वंद्वी पोटोम कोगाम को 52 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से मात दे अगले दौर में प्रवेश किया। एसएससीबी के मुक्केबाज ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ी और कुछ अच्छे पंच अपने विपक्षी पर बरसाए जिससे दूसरे राउंड में वह अंक जुटाने में सफल रहे। अच्छी खासी बढ़त लेने के बाद तीसरे राउंड में प्रसाद ने यह मुकाबला जीता।

मिडिल और हैवीवेट कैटेगरी में कुल नौ आरएससी फैसले लिए गए जिनमें पंजाब के संजीत सिंह गिल ने बिहार के मोहित कुमार को मात दी। इस मुकाबले में रेफरी ने बीच में मैच रोका संजीत को विजेता घोषित किया। 81 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली के राहुल राठी और कर्नाटक के अजय का मुकाबला तीसरे राउंड तक गया। तीसरे राउंड में रेफरी ने बीच में मुकाबले को रोका और दिल्ली के मुक्केबाज को विजेता घोषित किया।

 

More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image